UGC-NET Result 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि रिजल्ट एक से दो दिनों के भीतर रिलीज कर दिया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम के रिजल्ट के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के नतीजे एक या दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 कंबाइंड एग्जाम रिजल्ट जारी करेगी। कोविड-19 महामारी के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर-2020 परीक्षा आयोजित नहीं हो सका।
UGC NET जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा चरण 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक और तीसरा चरण 4 से 5 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में हुआ था।
यूजीसी-नेट देश के 239 शहरों में स्थित 837 केंद्रों में 81 विषयों में आयोजित किया गया था। यूजीसी-नेट के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही है। NTA आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर विषयवार आधिकारिक कट-ऑफ भी जारी करेगा।
यूजीसी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी एनटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है और एक या दो दिन में यूजीसी-नेट के रिजल्ट घोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।