Credit Cards

रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 मार्च से दोबारा शुरू हो सकते हैं: रिपोर्ट

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 23 मार्च 2020 को इन फ्लाइट्स पर रोक लगाने का फैसला किया गया था

अपडेटेड Feb 21, 2022 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
हेल्थ मिनिस्ट्री ने 14 फरवरी को इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइंस का ऐलान किया था

कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब सरकार रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 मार्च से शुरू कर सकती है। 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण शुरू होने के बाद से ही रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद कर दी गई थी।

रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने के बाद भी एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्योर का पालन करना होगा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 मार्च से शुरू हो सकता है। विदेश से आने-जाने वालों के लिए 14 फरवरी को नए गाइडलाइंस आए हैं। सभी यात्रियों को इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा।" हालांकि रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स कब से शुरू होगी इस मामले में कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।


बायोलॉजिकल ई के 'Corbevax' टीके को इमरजेंसी मंजूरी, अब 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

फिलहाल शिड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 28 फरवरी 2022 तक रोक है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 23 मार्च 2020 को इन फ्लाइट्स पर रोक लगाने का फैसला किया गया था।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने 14 फरवरी को इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइंस का ऐलान किया था। इसके मुताबिक, विदेश से आने वाले यात्रियों को अब 7 दिन के क्वारंटिन और एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट नहीं कराना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।