Republic Day 2022: राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले बुधवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन (Delhi Trilokpuri Metro station) में एक खंभे के पास दो लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर दिल्ली पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच गई और जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि त्रिलोकपुरी इलाके से दो अज्ञात बैग के बारे में फोन आया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट है और राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दमकल विभाग ने एक बयान में कहा कि उन्हें दोपहर करीब 1.10 बजे फोन आया कि मेट्रो पिलर नंबर 59 के पास दो लावारिस बैग मिले हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एक फायर टेंडर को मौके पर भेज दिया गया है।
डीसीपी (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि हमें अभी-अभी कॉल आया है। जैसे ही चीजें स्पष्ट होंगी, हम मीडिया पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कॉल आने के बाद एक फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया है। पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों को दो लावारिस काले बैग मिले हैं। उन्होंने अपने जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला है कि किसी व्यक्ति का बैग है, जो यहां गलती से छूट गया था। बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को भी गाजीपुर फूल मंडी में एक बैग में आईईडी बरामद हुई थी, जिसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय किया गया था।