Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सख्ती की जा रही है। वहीं गणतंत्र दिवस परेड और बुलंदशहर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway and Noida-Greater Noida Expressway) पर ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से 26 जनवरी की परेड खत्म होने तक रोक लागू जारी रहेगी। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी की गई एडवाइजरी में बदलाव किया गया है।
इससे पहले जारी प्लान में सुबह और दोपहर को वाहनों को रोक से छूट दी गई थी। हालांकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आवश्यक सामान से भरे भारी वाहनों को आवाजाही की छूट दी गई है।
पीएम मोदी का आज बुलंदशहर का दौरा
दरअसल, आज यानी 25 जनवरी को पीएम मोदी बुलंदशहर जिले के दौरे पर हैं। इसकी वजह से नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से एक्सप्रेसवे से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग के जरिए जाने के लिए कहा गया है। बुलंदशहर में पीएम के कार्यक्रम की वजह से 25 जनवरी सुबह से ही दिल्ली से बुलंदशहर मार्ग पर वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर से शाम तक बुलंदशहर से दिल्ली रूट पर एक बार फिर वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। इसी तरह 25 जनवरी की रात 10 बजे से दिल्ली में भी सभी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने दोपहर के समय मिलने वाले नो एंट्री से छूट को भी खत्म कर दिया है।
इन भारी वाहनों को मिलेगी एंट्री
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, LPG, CNG और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले वाहन, शिक्षा विभाग के परीक्षा से जुड़े वाहन, दूध और ब्रेड ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही को छूट दी गई है। नोएडा पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली-नोएडा सीमा पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।