Sambhal Temple News: उत्तर प्रदेश के संभल जिला प्रशासन ने शनिवार (14 दिसंबर) को नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत खग्गू सराय इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 46 साल से बंद बताए जा रहे एक भस्म शंकर मंदिर को खोला। बताया जा रहा है कि पहले इस मंदिर में एक पुजारी रहते थे, लेकिन 1978 में दंगे के बाद उन्होंने मंदिर और मोहल्ला छोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुजारी का कहना था कि किसी की हिम्मत नहीं होती थी मंदिर में पूजा-पाठ और आरती करने की। पुजारी ने अपना मकान बेचकर मंदिर में ताला डाल दिया था। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट कर बंद कर दिया था।