Get App

संजय दत्त ने अपनी पत्नी को दी 100 करोड़ रुपये की 4 अपार्टमेंट गिफ्ट, मान्यता ने वापस लौटाया

दो अपार्टमेंट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर हैं, जबकि एक पेंटहाउस (Penthouse) 11वीं और 12वीं मंजिल पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2021 पर 11:25 AM
संजय दत्त ने अपनी पत्नी को दी 100 करोड़ रुपये की 4 अपार्टमेंट गिफ्ट, मान्यता ने वापस लौटाया

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) को मुंबई के बांद्रा (Bandra) में पिछले साल दिसंबर में लगभग 100 करोड़ रुपये के चार फ्लैट गिफ्ट किए थे, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उन्होंने इस गिफ्ट को वापस कर दिया है।  मनीकंट्रोल (Moneycontrol) द्वारा समीक्षा किए गए दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है। जानकारों का कहना है कि कुछ कानून अड़चनों की वजह से मान्यता ने यह फैसला लिया है।

61 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने मान्यता को जो चारों अपार्टमेंट गिफ्ट किए थे उनका 26.5 करोड़ रुपये सरकार द्वारा निर्धारित सर्किल रेट या मूल्य है, लेकिन ब्रोकरों का दावा है कि इनका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है। यह चार अपार्टमेंट्स पाली हिल्स में स्थित इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग (Imperial Heights Building in Pali Hills) में हैं, जहां दिग्गज अमीर और प्रसिद्ध हस्तियां रहती हैं। इंपीरियल हाइट्स का निर्माण 2002 में किया गया था।

दो अपार्टमेंट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर हैं, जबकि एक पेंटहाउस (Penthouse) 11वीं और 12वीं मंजिल पर है। प्रत्येक अपार्टमेंट के लिए 500 रुपये भुगतान कर रजिस्ट्रेशन किया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मान्यता का असली नाम दिलनशीन (Dilnashin) है। इस बारे में जब संपर्क किया गया तो बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रह चुके सुनील और नरगिस दत्त के बेटे संजय के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की।

बता दें कि अभिनेता को कैंसर की शिकायत थी, उन्होंने यह जंग जीत ली है। इस बात की घोषणा संजय दत्त सोशल मीडिया पर की थी। दत्त ने लिखा, पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल समय था। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि ईश्वर सबसे कठिन लड़ाइयां सबसे मजबूत सैनिकों को देता है। और आज अपने बेटे के बर्थडे पर मुझे स बात की खुशी है कि मैं ये लड़ाई जीत गया हूं। उन्होंने आगे लिखा कि ये सब आप लोगों के भरोसे और समर्थन के बिना मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का दिल से आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें