खाने-पीने की वस्तुओं के साथ मकान बनाने के लिए जरूरी सामान भी महंगाई की भेंट चढ़ चुका है। ईंट, रेत, सीमेंट, सरिया जैसे अन्य सामान के दाम बढ़ने से मकाना बनाना दिनों दिन महंगा होता जा रहा है। अप्रैल महीने में सरिया के दाम सबसे ज्यादा हाई लेवल पर थे। इसके बाद जून महीने में दाम में नरमी आई। जुलाई में इसके दाम में 4,500 रुपये प्रति टन की कमी आई थी। लेकिन अब फिर से इसके दाम बढ़ने लगे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मांग बढ़ने से दाम में इजाफा हो रहा है।
कानपुर में सरिया के दाम सबसे ज्यादा
अप्रैल महीने में सरिया के दाम हाई लेवल पर पहुंच गए थे। कई शहरों में इसके दाम 85,000 रुपये प्रति टन हो गए थे। जून महीने में इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके दाम 45,000 रुपये प्रति टन हो गए। इसके बाद जुलाई महीने में सरिया के भाव फिर से बढ़ने लगे। इस महीने सरिया के भाव 59,000 रुपये प्रति टन आ गए। सरिया की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है। यहां इसका रेट 51,000 रुपये प्रति टन है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरिया का भाव देश में सबसे ज्यादा है। यहां 59,000 रुपये प्रति टन है।
जानिए अन्य शहरों में सरिया के दाम
पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में सरिया के दाम 58,100 रुपये हैं। देश की राजधानी दिल्ली में सरिया का भाव 13 अगस्त 2022 को 57,300 रुपये प्रति टन था। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सरिया के रेट 55,800 रुपये प्रति टन है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 53,000 और रायगढ़ में 52,000 रुपये प्रति टन है। गुजरात के भावनगर में सरिया का भाव 56,500 रुपये प्रति टन है। फिलहाल पिछले एक साल में घर बनाने में जो लागत आती थी। अब उसमें काफी इजाफा हो गया है।