खाने-पीने की वस्तुओं के साथ मकान बनाने के लिए जरूरी सामान भी महंगाई की भेंट चढ़ चुका है। ईंट, रेत, सीमेंट, सरिया जैसे अन्य सामान के दाम बढ़ने से मकाना बनाना दिनों दिन महंगा होता जा रहा है। अप्रैल महीने में सरिया के दाम सबसे ज्यादा हाई लेवल पर थे। इसके बाद जून महीने में दाम में नरमी आई। जुलाई में इसके दाम में 4,500 रुपये प्रति टन की कमी आई थी। लेकिन अब फिर से इसके दाम बढ़ने लगे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मांग बढ़ने से दाम में इजाफा हो रहा है।