Get App

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, पेशे से वकील है फैजान

Shah Rukh Khan death threat: मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को छत्तीसगढ़ के रायपुर में अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। आरोपी पेशे से एक वकील है

Akhileshअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 11:59 AM
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, पेशे से वकील है फैजान
Shah Rukh Khan death threat: अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में वकील फैजान खान को गिरफ्तार किया है

Shah Rukh Khan death threat: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के एक वकील को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया। फैजान खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद उसे उसके रायपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। फैजान खान ने पहले कहा था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस को अपना बयान देगा। हालांकि, पिछले दो दिनों से उसे काफी धमकियां मिल रही थीं। इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्चुअली अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया।

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पिछले सप्ताह जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वकील को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह रायपुर पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल से संबंधित अपनी जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से रजिस्टर्ड फोन नंबर से किया गया था। मुंबई पुलिस ने सात नवंबर को मामले की जांच के दौरान रायपुर का दौरा किया था और फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान फैजान ने पुलिस को बताया था कि उसका फोन खो गया था। उसने इस संबंध में दो नवंबर को खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस फैजान को रायपुर की एक अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें