Sidhu Moose Wala Murder: हत्या से कुछ घंटे पहले होटल में नाश्ता करते दिखे 7 संदिग्ध, सामने आया CCTV फुटेज

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को मनसा के भीखी रोड स्थित मनसुख ढाबा से CCTV फुटेज मिला। फुटेज में 7 संदिग्धों को हत्या से कुछ घंटे पहले 29 मई की सुबह एक साथ नाश्ता करते देखा जा सकता है

अपडेटेड May 31, 2022 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कुछ घंटे पहले CCTV फुटेज में होटल में नाश्ता करते दिखे 7 संदिग्ध

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की दिनदहाड़े हत्या के बाद से पंजाब में महौल तनावपूर्ण है। इस बीच 29 मई को हुई इस हत्या में कथित तौर पर शामिल कुछ नाम सामने आए हैं। News18 ने शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया, ये लोग या तो हत्या में शामिल थे या उनके पास मूसे वाला को मारने की प्लानिंग की जरूरी डिटेल थीं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, ये नाम हैं- हिसार (हरियाणा) का एक भोला, नारनौद (हरियाणा) का सतेंदर काला, सोनू काजल और बिट्टू, अजय गिल, अमित काजला, गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई, सचिन (पंजाबी गायक मनकीरत औलाक के मैनेजर) और भगवानपुरिया का जग्गू हैं।

पंजाब पुलिस को मनसा के भीखी रोड स्थित मनसुख ढाबा से CCTV फुटेज मिला। फुटेज के मुताबिक, सात संदिग्धों को हत्या से कुछ घंटे पहले 29 मई की सुबह एक साथ नाश्ता करते देखा जा सकता है।


इनमें से दो की पहचान कुसा के मनप्रीत सिंह मन्नू और पंजाब के एक छोटे से गांव जौरा के जगरूप सिंह रूपा के तौर पर हुई है। गोल्डी बरार को छोड़कर ज्यादातर संदिग्ध पंजाब और हरियाणा के हैं। बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित तौर पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

बरार ने यह भी कहा कि विक्की मिधुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की मौत का बदला लेने के लिए वह और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ही मूसे वाला की 'हत्या कराई' है।

गोल्डी बरार फिलहाल कनाडा में छिपा है और मुक्तसर का रहने वाला है। उसके पिता एक ASI थे, जिन्हें एक हत्या में बरार के शामिल पाए जाने के बाद कंपलसरी रिटायरमेंट दे दिया गया था।

सिंगर मनकीरत औलाक पर भी लगे आरोप

दविंदर बंबिहा गैंग ने आरोप लगाया था कि हत्या के पीछे गायक मनकीरत औलाक का हाथ था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि औलाक पंजाब के गायकों से पैसे वसूल करता है।

मूस वाला मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। इस बीच दिल्ली की एक अदालत ने बिस्नोई की एक याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। उसने पंजाब पुलिस पर एक फर्जी मुठभेड़ की आशंका जताई है।

पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर काला राणा और काला जठेड़ी। वो पुलिस हिरासत में है। उससे भी इस मामले में पूछताछ की गई है।

पंजाब पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने रविवार को कहा कि शुरुआती तौर पर हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग और लकी पटियाला गैंग के बीच आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।

Sidhu Moose Wala Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश? पुलिस को मिले ये अहम सबूत

पुलिस ने आगे कहा कि जेल के अंदर से कथित तौर पर सालों से रंगदारी का रैकेट चलाने वाला बिश्नोई सक्रिय रूप से अपने साथियों के संपर्क में है।

बिश्नोई राजस्थान की एक जेल में बंद था। बाद में उसे मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) मामले में दिल्ली की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

बिश्नोई और उसके गैंग के सदस्य कथित तौर पर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और डकैती के कई मामलों में शामिल हैं।

गैंगस्टर शाहरुख ने कही थी मूसे वाला की हत्या करने बात

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट ने पिछले महीने 28 साल के गैंगस्टर शाहरुख को गिरफ्तार किया था। उसने कथित तौर पर कहा था कि वह मूसे वाला की हत्या की प्लानिंग कर रहा था।

शाहरुख पर दो लाख रुपये का इनाम था। वह हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई मामलों में शामिल था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या शाहरुख कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 31, 2022 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।