Get App

Sidhu Moose Wala Murder: हत्या से कुछ घंटे पहले होटल में नाश्ता करते दिखे 7 संदिग्ध, सामने आया CCTV फुटेज

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को मनसा के भीखी रोड स्थित मनसुख ढाबा से CCTV फुटेज मिला। फुटेज में 7 संदिग्धों को हत्या से कुछ घंटे पहले 29 मई की सुबह एक साथ नाश्ता करते देखा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 12:49 PM
Sidhu Moose Wala Murder: हत्या से कुछ घंटे पहले होटल में नाश्ता करते दिखे 7 संदिग्ध, सामने आया CCTV फुटेज
सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कुछ घंटे पहले CCTV फुटेज में होटल में नाश्ता करते दिखे 7 संदिग्ध

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की दिनदहाड़े हत्या के बाद से पंजाब में महौल तनावपूर्ण है। इस बीच 29 मई को हुई इस हत्या में कथित तौर पर शामिल कुछ नाम सामने आए हैं। News18 ने शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया, ये लोग या तो हत्या में शामिल थे या उनके पास मूसे वाला को मारने की प्लानिंग की जरूरी डिटेल थीं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, ये नाम हैं- हिसार (हरियाणा) का एक भोला, नारनौद (हरियाणा) का सतेंदर काला, सोनू काजल और बिट्टू, अजय गिल, अमित काजला, गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई, सचिन (पंजाबी गायक मनकीरत औलाक के मैनेजर) और भगवानपुरिया का जग्गू हैं।

पंजाब पुलिस को मनसा के भीखी रोड स्थित मनसुख ढाबा से CCTV फुटेज मिला। फुटेज के मुताबिक, सात संदिग्धों को हत्या से कुछ घंटे पहले 29 मई की सुबह एक साथ नाश्ता करते देखा जा सकता है।

इनमें से दो की पहचान कुसा के मनप्रीत सिंह मन्नू और पंजाब के एक छोटे से गांव जौरा के जगरूप सिंह रूपा के तौर पर हुई है। गोल्डी बरार को छोड़कर ज्यादातर संदिग्ध पंजाब और हरियाणा के हैं। बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित तौर पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें