Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की दिनदहाड़े हत्या के बाद से पंजाब में महौल तनावपूर्ण है। इस बीच 29 मई को हुई इस हत्या में कथित तौर पर शामिल कुछ नाम सामने आए हैं। News18 ने शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया, ये लोग या तो हत्या में शामिल थे या उनके पास मूसे वाला को मारने की प्लानिंग की जरूरी डिटेल थीं।