Sitapur Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) के राजेपुर गांव में एक पति-पत्नी के पड़ोसी ने कथित तौर पर लोहे की छड़ों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Chakresh Mishra) का कहना है कि मृतक पति-पत्नी की पहचान अब्बास (Abbas) और पत्नी कमरून निशा के रूप में हुई है। मृतक पति-पत्नी शाम के वक्त घर के बाहर बैठे थे। मिश्रा ने बताया कि अब्बास के बेटे ने पड़ोस की बेटी को लेकर भाग गया था। तब उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।
