Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। बारिश ने एक टीम के चेहरे पर खुशी लेकर आई तो दूसरे के चेहरे पर मायूसी। चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना हुआ। यह मैच दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम था पर यह मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। अफगानिस्तान की टीम के लिए अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं पर काफी कठिन हो गए हैं।