Vinesh Phogat Disqualified: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा इवेंट के फाइनल से पहले थोड़ा अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह देश के लिए नुकसान है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट करण भूषण सिंह ने कहा कि संघ इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है। उन्होने संकेत दिया कि फेडरेशन इसके खिलाफ अपील कर सकता है।