Get App

VIDEO : चैंपियंस ट्रॉफी में ये काली बिल्ली बनी शो स्टॉपर, पाकिस्तान में इसके काफी चर्चे, जानें पूरा मामला

Viral Video : चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में जैसे ही मैदान पर काली बिल्ली को देखा गया वैसे ही, अफगानिस्तान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया। ऐसा होते ही कराची की काली बिल्ली सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 2:47 PM
VIDEO : चैंपियंस ट्रॉफी में ये काली बिल्ली बनी शो स्टॉपर, पाकिस्तान में इसके काफी चर्चे, जानें पूरा मामला
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक काली बिल्ली ने अचानक मैदान में एंट्री मारी और पिच की तरफ जा पहुंची।

Champions Trophy 2025 : कराची की पिच अफगानिस्तान को रास नहीं आई। बीते शुक्रवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी। कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट खोकर 315 रन बना दिए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। कराची के नेशनल स्टेडियम में एक काली बिल्ली मैदान पर आ गई, जिससे खेल कुछ देर के लिए रुक गया। ये पहली बार नहीं है कि कराची के पिच पर ये बिल्ली आई हो, इससे पहले भी वो मैच के दौरान कई बार फिल्ड पर चुकी है।

मैदान पर आई और महफिल ले उड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच का यह घटना वाकई दिलचस्प थी। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक काली बिल्ली ने अचानक मैदान में एंट्री मारी और पिच की तरफ जा पहुंची। अफ़गानिस्तान की पारी के 31वें ओवर में एक काली बिल्ली मैदान में आ गई, जिससे अंपायरों को खेल रोकना पड़ा। अंपायर और स्टाफ ने बिल्ली को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह पिच पर घूमती रही और कुछ देर बाद खुद ही बाहर चली गई। इससे पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भी ये काली बिल्ली मैदान पर आ चुकी है। फिलहाल इस बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें