Delhi AIIMS News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने यौन शोषण के आरोपों के चलते सीनियर सर्जन डॉ. ए .के बिसोई को कार्डियो थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग के प्रमुख के पद से हटा दिया है। एक महिला नर्स द्वारा डॉ. बिसोई के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की जांच लंबित है। सूत्रों के अनुसार, एम्स नर्सिंग यूनियन ने संस्थान के डायरेक्टर और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डॉ. बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।