Champions Trophy 2025: भारत या न्यूजीलैंड...चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसकी होगी जीत? सौरव गांगुली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में बस एक दिन बाकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले की तैयारी में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं। इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर टीम इंडिया अच्छा खेलेगी तो वह खिताब जरूर जीत सकती है। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। वहीं न्यूजीलैंड ने भी दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

सौरव गांगुली ने क्या कहा


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि, "भारतीय टीम को शुभकामनाएं। भारतीय टीम एक अच्छी टीम है और हमें उम्मीद है कि यह अच्छा खेलेगी। अगर हम अच्छा खेलेंगे तो हम जरूर जीतेंगे।"

भारतीय टीम के पास बदला लेने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जितना रोमांचक हो सकता है, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था। भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।

ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को मिली थी हार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप के मैच में 44 रन से जीत दर्ज की। भारत ने 50 ओवर में 249 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 46वें ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड की टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके, डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी।

IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? शुभमन गिल ने कह दी बड़ी बात

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2025 8:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।