Pakistan vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुआ है और टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैड का 8 रनों से मात दे दी और टूर्नामेंट से इंग्लिश टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं गुरुवार को मेजबान पाकिस्तान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे वो भूलकर भी याद नहीं रखना चाहेगा। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।
पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
रावलपिंडी में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान के सफर का बुरा अंत हुआ है। टीम तीन में से एक भी मैच नहीं जीत पाई। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक तो मिला, लेकिन रिजवान की टीम ग्रुप-ए में आखिरी स्थान पर रही। बांग्लादेश ने उनसे ऊपर तीसरे स्थान पर रहते हुए सफर का अंत किया। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
रिजवान की टीम का अनोखा कारनामा
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 अंक हासिल किया और उसका नेट रन रेट -1.087 रहा। बिना कोई मैच जीते, वे ग्रुप ए में सबसे नीचे रहे। इसके साथ ही पाकिस्तान 2002 के बाद पहला मेजबान देश बन गया जो एक भी जीत के बिना अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहा। इससे पहले कोई भी मेजबान टीम इतने खराब प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट खत्म नहीं कर चुकी थी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
बता दें कि रावलपिंडी में बारिश के कारण यह दूसरा मैच रद्द हुआ। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का ग्रुप बी मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो सका था। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश इस मैच में जीत के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के सात खत्म करना चाहती थी। लेकिन दोनों टीमों को पहले न्यूजीलैंड और भारत से हार मिली थी। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। हालांकि बांग्लादेश की गेंदबाजी पाकिस्तान से बेहतर थी।
पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार तीसरी बार किसी ICC टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया है। अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का सिर्फ एक मैच बचा है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच टॉप टीम का फैसला होगा।