Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से 6 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है। भारत से मिली इस हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान देश पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। केवल 5 दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का पाक खिलाड़ियों पर एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसे सुनकरआप अपनी हंसी नहीं रोक पांएगे।
वसीम अकरम ने टीम की कड़ी आलोचना की और यहां तक कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनके खाने-पीने की आदतों पर भी सवाल उठाए। पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर आखिरी बड़ी जीत दर्ज की थी। वनडे में भी यह भारत के खिलाफ उनकी आखिरी जीत थी।
'इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते'
दुबई में भारत से मिली हार के बाद वसीम अकरम ने शो ड्रेसिंग रूम' में कहा, "मुझे लगता है कि यह पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए केलों से भरी एक प्लेट रखी गई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते और यह उनका खाना है। अगर यह हमारे कप्तान इमरान खान होते तो वह मुझे इसके लिए मेरी खूब डांट पड़ती।" वसीम अकरम के साथ शो में वकार युनूस और दो भारतीय क्रिकेटर, अजय जडेजा और निखिल चोपड़ा भी मौजूद थे। अकरम ने कहा कि जब वह खेलते थे, अगर इमरान खान उन्हें इतने केले खाते हुए देख लेते तो वहीं पर उनकी क्लास लगा देते।
'टीम में बड़े बदलाव जरुरत'
भारत से मिली हार के बाद वसीम अकरम ने शो में कहा, "टीम में बड़े बदलाव जरूरी हैं। हम अब भी पुरानी शैली की क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि वक्त बदल चुका है। हमें निडर और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। अगर पांच-छह बदलाव करने पड़ें तो जरूर करें।" उन्होंने आगे कहा, "अगर अगले छह महीने तक हार भी मिले तो कोई बात नहीं, लेकिन अभी से 2026 वर्ल्ड टी20 के लिए टीम तैयार करनी होगी।"
अकरम ने आगे कहा, "अब बहुत हो गया। हमने इन्हें स्टार बना दिया, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले पांच वनडे में हमारे गेंदबाज सिर्फ 24 विकेट ले पाए हैं, वो भी 60 की औसत से। यानी हर विकेट के लिए 60 रन खर्च हो रहे हैं। हमारी गेंदबाजी का हाल इतना खराब है कि ओमान और अमेरिका से भी पीछे हैं। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।"