Jasprit Bumrah: 'बुमराह को और भी मेहनत करने...', इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कही ऐसी बात?
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले दो महीने से चोट के वजह से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में चोट लगी थी, फिलहाल वह अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं । वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही है
Jasprit Bumrah: बुमराह को अपनी फिटनेस पर और मेहनत करनी चाहिए
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब खबर आ रही है कि बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी पर काम कर रहे हैं।
वहीं बुमराह की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि भारतीय टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। बुमराह को अपनी फिटनेस पर और मेहनत करनी चाहिए ताकि जब भी जरूरत हो उस समय वे टीम के लिए उपलब्ध रह पाएं।
ग्लेन मैक्ग्रा ने क्या कहा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि, "जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन ऐसा है कि उसमें वे अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालता है। उन्होंने इस दबाव को संभालने का तरीका सीख लिया है, लेकिन हर बार ऐसा कर पाना आसान नहीं होता। मैक्ग्रा ने आगे कहा, पहले भी उसने ऐसा किया है, बुमराह अपने रिकवरी टाइम और जिम में बिताए समय को किसी और से बेहतर जानता है।"
बुमराह को और मेहनत करनी होगी
मैकग्राथ ने कहा, "बुमराह को मैदान के बाहर और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। तेज गेंदबाज होना एक कार चलाने जैसा होता है। अगर आप कार में ईंधन नहीं भरते हैं, तो कभी ना कभी आपका ईंधन खत्म हो ही जाएगा। मेरा ईंधन टैंक जसप्रीत से बड़ा था क्योंकि मैं उससे ज्यादा तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकता था।"
कब खेल सकते हैं आईपीएल?
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार आईपीएल में जसप्रीत बुमराह कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। ESPNCricinfo रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह अगले महीने की शुरुआत में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस महीने मुंबई इंडियंस के तीन मैच होने हैं। अगर बुमराह को मेडिकल टीम से मंजूरी मिलती है, तो वह इन मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।