Get App

IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे खेल के 5वें दिन खेल के दो पूरे सत्र शेष रहते 95 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
IND Vs BAN 2nd Test: भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को हराकर घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं सीरीज पर जीत दर्ज की है

India Vs Bangladesh 2nd Test: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त करने के बाद भारत ने कानपुर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सात विकेट से जीत दर्ज करके दो मैच की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत ने स्वदेश में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीतकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया।

इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।

टीम इंडिया की आसान जीत


बांग्लादेश के 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद, आठ चौके, 1 छक्का) और विराट कोहली (नाबाद 29, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (08) और शुभमन गिल (06) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे।

इससे पहले भारत के लिए जडेजा (34 रन पर 3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर 3 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर 3 विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई।

अश्विन रहे स्टार

बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उनके अलावा मशफिकुर रहीम (37) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। आर अश्विन को 11 विकेट चटकाने और 114 रन बनाने के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 11वीं बार यह पुरस्कार हासिल करके श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने बांग्लादेश के पहली पारी के 233 रन के जवाब में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त हासिल की थी।

भारत ने दो दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद नतीजा हासिल करने के लिए आक्रामक रवैया अपनाया। इससे बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच होने के बावजूद मैच का नतीजा सिर्फ 173.2 ओवर में निकल गया जो दो दिन से भी कम का खेल होता है। बारिश और मैदान गीला होने के कारण दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। जबकि पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश ने भारत की दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं किया। मेहदी हसन मिराज (44 रन पर दो विकेट) और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी का आगाज किया। रोहित ने मिराज के पहले ओवर में चौका मारा लेकिन इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर हसन महमूद को कैच दे बैठे।

जायसवाल ने शाकिब पर दो चौके मारे लेकिन मिराज की तेजी से स्पिन होती गेंद पर गिल आउट हो गए। जायसवाल ने मिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि कोहली ने शाकिब की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

विराट कोहली ने मिराज पर चौके के साथ सातवें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया। पारी के 14वें ओवर में कोहली ने ताइजुल इस्लाम (36 रन पर एक विकेट) पर दो चौके मारे जबकि जायसवाल ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा। जायसवाल ने बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

भारत को जब जीत के लिए तीन रन की दरकार थी तब जायसवाल ने ताइजुल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शाकिब को आसान कैच थमाया। ऋषभ पंत (नाबाद 04) ने ताइजुल पर चौके के साथ भारत की जीत सुनिश्चित की।

बांग्लादेश की पारी

इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (02) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

ये भी पढ़ें- India vs Bangladesh Test: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (01) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (09) और ताइजुल इस्लाम (00) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 01, 2024 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।