IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल 9 मार्च भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। दोनों की बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्रुप स्टेज में भारत न्यूजीलैंड को हरा चुका है
भारत अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। वहीं सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से हराकर फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत से हार मिली थी। न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुबई की पिच कैसी है और क्या बारिश फाइनल मुकाबले में खलल डाल सकती है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार भी धीमी रहने की संभावना है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने में काफी मुश्किल हो सकती है। बल्लेबाजों को शुरुआत में सावधानी से खेलना होगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों को पिच से टर्न मिलने की संभावना है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम - वनडे मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना बहुत कम है। मैच के दौरान दुबई का तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और आर्द्रता का स्तर 55% के आसपास रहेगा। हल्की हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्तार 15 से 30 किमी/घंटा के बीच हो सकती है।