India Won: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ODI World Cup 2023 का पांचवां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी हुई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी। कुछ ऐसा ही आज के मुकाबले में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत मैच में काफी स्लो रही। एक-एक करके तीन विकटें दस से भी कम रनों पर गिर गई थीं। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल की कमाल की साझेदारी ने भारत की नैया को पार लगाया।
