Team India ODI schedule: टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय रही। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब फैंस भारत के अगले वनडे मुकाबलों और आने वाले वनडे विश्व कप को लेकर काफी एक्साईटेड हैं।