Rahul Dravid: बैसाखी पर राहुल द्रविड़...IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है ये वीडियो

Rahul Dravid: IPL सीजन शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। राहुल द्रविड़ अपने चोटिल पैर के बावजूद बैसाखी के सहारे ग्राउंड पर पहुंचते हुए दिखाई दिए। दर्द के बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके हर सवाल का जवाब भी दिया

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान रॉयल्स के फैंस को काफी हैरानी हुई और लोग राहुल द्रविड़ के हेल्थ को लेकर चिंता जताने लगे

Rahul Dravid: देश में लोग इस समय होली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस को भी इंतजार है अपने सबसे बड़े फेस्टिवल यानी IPL का। भारत में क्रिकेट को चाहने वालों के लिए आईपीएल किसी त्योहार से कम नहीं है। वहीं 22 मार्च से शुरू होने वाले गेंद और बल्ले के इस रोमांचक जंग से पहले राजस्थान रॉयल्स के फैंस को दुखी करने वाली एक खबर सामने आई है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल से राहुल द्रविड़ के बैसाखी पर चलकर प्रैक्टिस एरिया तक पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आते ही राजस्थान रॉयल्स के फैंस को काफी हैरानी हुई और लोग राहुल द्रविड़ के हेल्थ को लेकर चिंता जताने लगे।

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो


राजस्थान रॉयल्स ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे प्रैक्टिस एरिया तक जाते नजर आए। चोट के बावजूद, उन्होंने टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों से बातचीत की। वीडियो में दिखाया गया कि रियान पराग ने द्रविड़ से उनके पैर की स्थिति के बारे में पूछा। इसके बाद, उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बैटिंग से जुड़ी अहम टिप्स भी दीं।बता दें कि राहुल द्रविड़ को यह चोट बेंगलुरु में एक मैच के दौरान लगी थी, जिससे उनके पैर में गंभीर समस्या हो गई। राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही उनकी रिकवरी को लेकर अपडेट दिया था और अब वह फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं।

प्रैक्टिस में पहुंचे राहुल

राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस में पहुंचकर राहुल द्रविड़ पहले तो सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। द्रविड़ टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद रियान पराग के साथ चर्चा करते नजर आते हैं। इसके बाद वह यशस्वी जायसवाल के पास भी जाते हैं।

भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं राहुल 

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने 2022 से 2024 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी संभाली। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था।

'शाहिद अफरीदी ने मुझे धर्म परिवर्तन करने को कहा': पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का छलका दर्द

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 13, 2025 4:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।