Get App

IPL 2025 Schedule : 22 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, KKR और RCB के बीच पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2025 full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल रविवार यानी 16 फरवरी को जारी हो गया। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। IPL 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 Schedule: आईपीएल के पूरा शेड्यूल जारी हो गया है

IPL 2025 full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया।  इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।  पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइड (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।

इस बार ईडन गार्डन्स में होगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन  का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, वहीं 18वें सीजन का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। IPL 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे।


इस बार आईपीएल 2025 सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे।

CSK, MI और RCB के बीच होंगे इतमे मुकाबले 

इस सीजन में सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) को आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दो-दो मैच खेलने हैं। चेन्नई की टीम 23 मार्च को पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेगी। इसके बाद, दोनों टीमें 20 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं, आरसीबी के खिलाफ सीएसके का पहला मैच 28 मार्च को चेपॉक में होगा, और फिर दोनों टीमें 3 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला करेंगी।

इस बार नए कप्तानों के साथ उतरेंगी टीमें

इस बार कुछ टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी, इस लिस्ट में पिछले साल की विजेता टीम भी केकेआर भी शामिल है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और उन्हें टीम का आधिकारिक कप्तान बनाया गया है। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अपने 2025 सीजन की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी। उनका पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस से होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2025 5:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।