Get App

IPL 2025 से पहले विराट कोहली को लेकर आई बड़ी खबर, ये युवा बल्लेबाज बना RCB का नया कप्तान

IPL 2025 की शुरुआत से पहले RCB ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। RCB ने IPL के इस सीजन में टीम के कमान को युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। बता दें कि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने कप्तान फाक डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि विराट टीम के कप्तान बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 1:20 PM
IPL 2025 से पहले विराट कोहली को लेकर आई बड़ी खबर, ये युवा बल्लेबाज बना RCB का नया कप्तान
टीम के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार RCB के नए कप्तान बन गए हैं

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए के अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर से कप्तान की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, लेकिन टीम ने पाटीदार पर भरोसा जताया है। पाटीदार 2021 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और अब उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है।

बता दें कि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने कप्तान फाक डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि विराट कोहली टीम के कप्तान बन सकते हैं।

आईपीएल 2024 में चौथे स्थान थी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है। टीम ने आईपीएल 2024 में चौथे स्थान पर रहने के बाद फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। आरसीबी अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। टीम इस बार इतिहास बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें