IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए के अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर से कप्तान की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, लेकिन टीम ने पाटीदार पर भरोसा जताया है। पाटीदार 2021 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और अब उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है।