Credit Cards

Khel Ratna Awards 2024: मनु भाकर, डी गुकेश समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

समिति की सिफारिशों के आधार पर और ठीक ढंग से जांच के बाद, सरकार ने कई खिलाड़ियों, कोच, यूनिवर्सिटी और इकाई को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। मंत्रालय के आदेश मुताबिक, चेस के लिए डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रवीण कुमार और शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Khel Ratna Awards 2024: मनु भाकर, डी गुकेश समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। पुरस्कार विजेता 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार हासिल करेंगे। समिति की सिफारिशों के आधार पर और ठीक ढंग से जांच के बाद, सरकार ने कई खिलाड़ियों, कोच, यूनिवर्सिटी और इकाई को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

मंत्रालय के आदेश मुताबिक, चेस के लिए डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रवीण कुमार और शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

22 साल की मनु भाकर अगस्त में 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बन गईं।


उसी खेलों में, हमरनप्रीत ने भारतीय हॉकी टीम को लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।

दूसरी ओर, 18 साल के गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने, साथ ही पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक गोल्ड जीतने में भी मदद की।

लिस्ट में चौथे खिलाड़ी पैरा हाई-जम्पर प्रवीण होंगे, जिन्हें पेरिस पैरालिंपिक में T64 चैंपियन का ताज पहनाया गया था। T64 उन एथलीटों के लिए है, जिनके घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते हैं और दौड़ने के लिए आर्टिफिशयल पैर पर निर्भर होते हैं।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 के विजेता:

क्रमांक खिलाड़ी का नाम खेल
1. गुकेश डी चेस
2. हरमनप्रीत सिंह हॉकी
3. प्रवीण कुमार पैरा एथलेटिक्स
4. मनु भाकर शूटिंग

इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कारों (Arjun Awards) के लिए 17 पैरा-एथलीटों सहित 32 एथलीटों के नाम नामित किए हैं। साथ ही दो कोच का नाम भी अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) फॉर आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए घोषित किया गया है। ये हैं- एथलेटिक्स कोच सुच्चा सिंह और पैर स्विमिंग मुरलीकांत राजाराम पेटकर

Year Ender 2024: खेल की दुनिया में चेस से लेकर टी20 विश्व कप बेमिसाल रहा ये साल, पूरी दुनिया ने माना भारत का लोहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।