Paris Olympics 2024 News Updates: पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। भाकर ने रविवार (28 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलिंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। इसके साथ ही वह शूटिंग में ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं।