Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। पेरिस ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ शूटिंग में ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। मनु भाकर ने ओलिंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रच दिया है।
स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार (28 जुलाई) को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलिंपिक में भारत के पदक का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलिंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलिंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।
इस बीच, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने भी पेरिस ओलिंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इसी स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई। हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलिंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है।
रमिता की शुरुआत धीमी रही और छठी और अंतिम सीरीज तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं थी। लेकिन उन्होंने आखिरी में कुछ शानदार निशाने लगाकर फाइनल में जगह पक्की की।
नई दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक चयन ट्रायल के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड से 0.1 अधिक 636.4 अंक हासिल करने वाली रमिता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने शुरुआती सीरीज में 104.6 का स्कोर किया। उन्होंने इसके बाद 106.1, 104.9 , 105.3 और 105.7 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की की।
दक्षिण कोरिया की बान ह्योजिन ने 634.5 के शानदार स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ओलिंपिक रिकॉर्ड (क्यूओआर) को अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्वे की जेनेट हेग (632.9) ने तोक्यो ओलंपिक में बनाया था।
भारतीय रोइंग बलराज पंवार भी फाइनल में पहुंचे
भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मानाको के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।
पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे। उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया। इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की। शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे।