Mary Kom Retirement: महिलाओं की प्रेरणास्त्रोत और भारत में लड़कियों के लिए बॉक्सिंग (World Boxing) को एक बड़ा स्पोर्ट बनाने वाली दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमानुसार कोई भी खिलाड़ी 40 की उम्र तक ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।इन्हीं नियमों का पालन करते हुए मैरी कॉम (Mary Kom) ने संन्यास का ऐलान कर दिया। मैरी कॉम बॉक्सिंग (Boxing) के इतिहास में छह वर्ल्ड खिताब जिताने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। पांच बार की एशियाई चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम ने 2014 में एशियाई (Asian Games) खेलों में गोल्ड मेडल जीता, इस प्रतियोगिता में ऐसा करने वाली वो पहली महिला मुक्केबाज थीं।