सधी हुई शुरुआत के बाद, भारतीय तीरंदाजों ने पेरिस ओलंपिक में भारत के परफॉर्मेंस की सकारात्मक शुरुआत की। गुरुवार को पेरिस में एस्प्लेनेड डेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड में धीरज बोम्मदेवरा तीसरे और अंकिता भक्त चौथे नंबर रहीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय तीरंदाजों पुरुष और महिला दोनों टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।