Get App

Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Paris Olympics 2024: पहला ओलंपिक खेल रहे धीरज और अंकिता के जबर्दस्त प्रदर्शन से भारत टॉप चार में रहा, जिससे उसे नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। टॉप चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है, जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीमें अंतिम 16 में खेलती हैं। भारतीय पुरूष टीम को थर्ड सीड मिली है, जिसके मायने है कि अगले राउंड में वो कोरिया के पूल में नहीं होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:26 AM
Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री
Paris 2024: धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री

सधी हुई शुरुआत के बाद, भारतीय तीरंदाजों ने पेरिस ओलंपिक में भारत के परफॉर्मेंस की सकारात्मक शुरुआत की। गुरुवार को पेरिस में एस्प्लेनेड डेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड में धीरज बोम्मदेवरा तीसरे और अंकिता भक्त चौथे नंबर रहीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय तीरंदाजों पुरुष और महिला दोनों टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

फॉर्म में चल रहे धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत पुरूष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे एंट्री दिलाई । भारतीय पुरूष टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे और महिला टीम चौथे स्थान पर रही।

धीरज और अंकिता का पहला ओलंपिक

पहला ओलंपिक खेल रहे धीरज और अंकिता के जबर्दस्त प्रदर्शन से भारत टॉप चार में रहा, जिससे उसे नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। टॉप चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है, जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीमें अंतिम 16 में खेलती हैं ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें