Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक ने उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था लेकिन पेरिस में वह अपना गोल्ड नहीं बचा पाए। पेरिस ओलिंपिक का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला। नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंका जो ओलिंपिक रिकॉर्ड है। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इसकी बराबरी नहीं कर पाया। नीरज चोपड़ा का भाला 89.45 मीटर तक गया और उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा। जबकि तीसरे नंबर पर एक छोटे से देश ग्रेनाडा के खिलाड़ी एंड्रसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर भाला फेंका था।