Get App

Paris Olympics: सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हारे लक्ष्य सेन, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए करेंगे मुकाबला

Paris Olympics 2024: 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अल्मोड़ा के 22 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन अब ली को हराकर ओलिंपिक पदक जीतने वाला पहला भारतीय मेन्स बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की 9 मैचों में यह आठवीं हार है

अपडेटेड Aug 04, 2024 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य सेन की 9 मैचों में यह आठवीं हार है

Paris Olympics 2024: भारत के लक्ष्य सेन दोनों गेम में मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद रविवार (4 अगस्त) को पेरिस ओलिंपिक की बैडमिंटन मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सीधे गेम में हार गए। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अल्मोड़ा के 22 वर्षीय खिलाड़ी अब ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में खेलेंगे। ओलिंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मेन्स बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य को रियो ओलिंपिक के कांस्य और टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता एक्सेलसन के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की 9 मैचों में यह आठवीं हार है। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य अब सोमवार (5 अगस्त) को कांस्य पदक के मुकाबले में मलेशिया के सातवें वरीय ली जी जिया से भिड़ेंगे। उन्हें थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में 14-121, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। फाइनल एक्सेलसन और वितिदसार्न के बीच होगा।

दबाव झेलने में नाकाम रहे लक्ष्य


लक्ष्य सेना सेमीफाइनल में अहम मौकों पर दबाव झेलने में नाकाम रहे जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले गेम में उनके पास तीन गेम प्वाइंट थे। लेकिन उन्होंने लगातार पांच अंक गंवाकर गेम भी गंवा दिया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने 7-0 की बेहद मजबूत बढ़त बना रखी थी। लेकिन इसके बाद डेनमार्क के खिलाड़ी ने अगले 28 में से 21 अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया और ओलिंपिक में लगातार तीसरा पदक सुनिश्चित किया।

हार के बाद क्या बोले लक्ष्य?

लक्ष्य अब ली को हराकर ओलिंपिक पदक जीतने वाला पहला भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। पीटीआई के मुताबिक, लक्ष्य ने मैच खत्म होने के बाद कहा, "अगर मैं पहला गेम जीत लेता तो मेरे पास मैच जीतने का बेहतर मौका होता। दूसरे गेम में भी मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख सका।"

पहले गेम में 20-17 से आगे होने के बाद इसे गंवाने के बारे में लक्ष्य ने कहा, "जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा उसने और अधिक आक्रमण करना शुरू कर दिया और मैं निष्क्रिय हो गया, केवल बचाव कर रहा था। मुझे जोखिम लेना चाहिए था तथा और अधिक आक्रमण करना चाहिए था।"

सेन ने कहा, "मैं इस मैच से सीख और सकारात्मकता लेकर कांस्य पदक मैच में अपना शत प्रतिशत दूंगा।" उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता, भाई (चिराग सेन) मेरा समर्थन करने के लिए स्टैंड में मौजूद थे। मेरी मां दोपहर और रात का खाना बनाकर मुझे भेज रही हैं। मुझे दर्शकों से बहुत समर्थन मिला है और उम्मीद है कि वे कल कांस्य पदक मैच के लिए भी आएंगे।"

आक्रामक शुरुआत से बढ़ी थी उम्मीद

इस तरह एक्सेलसन ने ओलिंपिक में अपने दूसरे लगातार फाइनल में जगह बनाई और अब वह दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले चीनी के महान खिलाड़ी लिन डैन की बराबरी करने से एक जीत दूर हैं। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता 22 साल के लक्ष्य ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की लेकिन गलतियां भी की जिससे एक्सेलसन ने कुछ आसान अंक जुटाकर 3-0 की बढ़त बनाई।

एक्सेलसन ने अपनी लंबाई का फायदा उठाकर कोर्ट पर अच्छी कवरेज हासिल की जिससे लक्ष्य की परेशानी बढ़ी। भारतीय खिलाड़ी ने दमदार स्मैश से कुछ अच्छे अंक जुटाए और 2-5 से पिछड़ने के बाद स्कोर 5-5 किया। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लक्ष्य ने क्रॉस कोर्ट स्मैश से 7-6 के स्कोर पर मैच में पहली बार बढ़त बनाई। एक्सेलसन को लक्ष्य के स्मैश के सामने लगातार परेशानी हो रही थी जिससे भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने में सफल रहा।

दबाव के बीच एक्सेलसन ने लगातार गलतियां की जिसका फायदा उठाकर लक्ष्य ने लगातार छह अंक के साथ 15-9 की मजबूत बढ़त बनाई। एक्सेलसन ने वापसी की कोशिश करते हुए स्कोर 13-17 और फिर लगातार चार अंक के साथ 17-18 किया।

लक्ष्य ने 19-17 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ तीन गेम प्वाइंट हासिल किए। लक्ष्य ने दो शॉट बाहर मारकर तीनों गेम प्वाइंट गंवा दिए जिससे स्कोर 20-20 हो गया। लक्ष्य ने फिर बाहर शॉट बाहर मारकर एक्सेलसन को बढ़त दी और फिर नेट पर शॉट मारकर गेम 20-22 से गंवा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इस तरह अंतिम चार अंक अपनी गलती से गंवाकर 29 मिनट में गेम एक्सेलसन की झोली में डाला।

...जब थक गए थे एक्सेलसन

दूसरे गेम में लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए 7-0 की बढ़त बनाई। तीस साल के एक्सेलसन दूसरे गेम में थके हुए नजर आए जबकि लक्ष्य की तेजी बरकरार थी। लक्ष्य ने इस बीच तीन शॉट नेट पर मारे जबकि एक्सेलसन ने भी कुछ दमदार स्मैश के साथ लगातार चार अंक के साथ स्कोर 7-8 किया। दबाव के बीच लक्ष्य का खेल धीमा हुआ लेकिन भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics: हॉकी मे भारत ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद चटाई धूल

लक्ष्य के बाहर शॉट मारने पर एक्सेलसन ने 13-12 के स्कोर पर गेम में पहली बार बढ़त बनाई। डेनमार्क के खिलाड़ी ने 20 में से 15 अंक जीतकर स्कोर 15-12 किया। एक्सेलसन ने दमदार स्मैश के साथ 17-13 की बढ़त बनाई। फिर स्कोर 19-14 किया। लक्ष्य ने नेट पर शॉट मारकर एक्सेलसन को 6 मैच प्वाइंट दिए और फिर बाहर शॉट मारकर मैच गंवा दिया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 04, 2024 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।