Paris Olympics 2024 Day 1: पेरिस ओलिंपिक में मनु ,लक्ष्य और हरमीत की जीत से जबरदस्त शुरुआत, आज भारत को इन खेलों में मिली जीत

Paris 2024: टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन में तीसरे नंबर पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। साउथ पेरिस एरेना में हरमीत ने जोर्डन के जैद अबो यमन को 4 . 0 से हराकर टेबल टेनिस मेंस सिंगल के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु ,लक्ष्य और हरमीत की जीत से भारत की जबरदस्त शुरुआत

अपना दूसरा ओलिंपिक खेल रही मनु भाकर ने ओलिंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली, जबकि शूटिंग रेंज पर बाकी स्पर्धाओं में भारत को निराशा हाथ लगी। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ शनिवार को खेलों के इस महासमर में शानदार आगाज किया। टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन में तीसरे नंबर पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

पेरिस के पोर्टे डे ला चापेले एरेना में खेले जा रहे, बैडमिंटन मुकाबलों में सेन ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे मुकाबले में हराया।

दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।


मनु भाकर के अलावा नहीं चले बाकी शूटर

साउथ पेरिस एरेना में हरमीत ने जोर्डन के जैद अबो यमन को 4 . 0 से हराकर टेबल टेनिस मेंस सिंगल के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया ।

भाकर के अलावा पहले दिन भारत के अन्य निशानेबाजों ने निराश किया। भारतीय पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए।

10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 573 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहीं। इससे पहले सरबजोत सिंह ओलिंपिक खेलों के दबाव को झेलने में नाकाम रहे और मामूली अंतर से 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।

मिक्स टीम क्वालीफिकेशन  राउंड से बाहर

इन खेलों में डेब्यू कर रहे सरबजोत 577 के साथ नौंवें और अर्जुन चीमा 544 स्कोर के साथ, टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और 18वें स्थान पर रहे।

भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम क्वालीफिकेशन चरण में बाहर हो गए।

भारत की दो जोड़ियां इस स्पर्धा में भाग ले रही थी। रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे।

बैडमिंटन में लक्ष्य का कमाल

बैडमिंटन में लक्ष्य ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए लगातार पांच अंक जुटाकर 5-0 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-2 से आगे था। ब्रेक के बाद भी लक्ष्य ने दबदबा बनाए रखा और स्कोर 18-5 तक पहुंचाया।

लक्ष्य ने 19-8 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 12 गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर केविन ने कोर्ट से बाहर शॉट मारकर पहला गेम भारतीय खिलाड़ी की झोली में डाल दिया।केविन ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई।

केविन लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-6 से आगे हो गए। लक्ष्य ने इस दौरान कई शॉट नेट पर और बाहर मारे।

गुआटेमाला के खिलाड़ी ने कुछ दमदार स्मैश और अच्छे शॉट लगाकर बढ़त को 15-8 किया।

लक्ष्य ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 16-20 के स्कोर पर लगातार छह अंक के साथ 22-20 से गेम और मैच जीत लिया।

आंधे घंटे में देसाई ने हराया टेबल टेनिस का मैच

टेबल टेनिस में देसाई ने विश्व रैंकिंग में 538वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मैच में आधे घंटे में हरा दिया । सूरत के 31 साल के देसाई राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन ओलिंपिक में पहली बार खेल रहे हैं ।

वहीं पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) में हिस्सा ले रहे भारत के एकमात्र नौकायन (रोइंग) खिलाड़ी बलराज पंवार पुरुष सिंगल स्कल स्पर्धा की पहली हीट (शुरुआती रेस) में चौथे स्थान पर रहे और अब रेपेचेज में हिस्सा लेंगे।

25 साल के बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया। वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे।

हर एक हीट से टॉप तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 27, 2024 10:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।