Paris Olympics 2024: भारत की अनुभवी खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलिंपिक टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतिम 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे को सीधे गेमों मे शिकस्त दी। राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह ओलिंपिक टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
मनिका को पहले गेम में बायें हाथ की खिलाड़ी के खिलाफ सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई और यह काफी करीबी मुकाबला रहा। मनिका ने अखिरी तीन अंक अपने नाम कर इसे 11-9 से जीता। दूसरे गेम की शुरुआत में भी मुकाबला काफी करीबी था। लेकिन 6-6 की बराबरी के बाद मनिका ने प्रीथिका को कोई मौका नहीं दिया और 11-6 से वह जीत गई।
भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम की लय तीसरे गेम में जारी रखते हुए पांच अंक की बढ़त बनाई। लेकिन प्रीथिका ने लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर को 9-10 कर दिया। प्रीथिका दबाव में गेंद को नेट पर खेल गयी और मनिका ने 11-9 से इस गेम को जीत लिया।
मनिका ने चौके गेम में 6-2 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत को 10-4 में बदल कर छह मैच प्वाइंट हासिल किए। प्रीथिका तीन मैच प्वाइंट बचाने में सफल रही लेकिन मनिका ने चौथे अंक को भुनाकर मैच अपने नाम किया। प्री क्वार्टर फाइनल में मनिका की भिड़ंत जापान की आठवीं वरीय हिरोनो मियू और हांगकांग की झू चेंगझू के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगी।
निशानेबाजी में कहीं खुशी कहीं गम
पेरिस ओलिंपिक में खाता खुलने के बाद भारत निशानेबाजी में सोमवार (29 जुलाई) को दूसरे पदक से मामूली अंतर से चूक गया जब अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे। हालांकि मनु भाकर और सरबजोत सिंह कांस्य के लिए खेलेंगे। तीरंदाजी में फिर नाकामी हाथ लगी जबकि हॉकी टीम हार से बाल-बाल बची। निशानेबाजी में बबूता का टूटा दिल, मनु और सरबजोत कांसे के करीब :
आत्मविश्वास से ओतप्रोत मनु भाकर ने दूसरे पदक की ओर कदम बढाते हुए सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। लेकिन अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य से मामूली अंतर से चूक गए।
रमिता जिंदल महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में सातवें स्थान पर रही। 22 साल की मनु ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलिंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी।
मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत की रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही और पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो सकी।
पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 145 . 3 स्कोर किया। वह 10 शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी जब एलिमिनेशन शुरू हुआ। इसके बाद उसने 10 . 5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया लेकिन अगले शॉट पर रमिता बाहर हुई।
ओलिंपिक कोटा विजेता भवनीश मेंदीरत्ता की जगह भारतीय दल में शामिल किये गए 37 वर्ष के पृथ्वीराज ने पहले दौर में 22 का खराब स्कोर किया जिसके बाद दूसरे दौर में 25 स्कोर रहा। वह तीसरे दौर में 21 अंक ही जुटा पाए। 6 फाइनलिस्ट का निर्धारण 30 जुलाई को दो और क्वालीफिकेशन दौर के बाद होगा।