पेरिस ओलिंपिक में शुक्रवार को भारत में तीसरा मेडल मिल गया। शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में तीसरा ब्रॉन्ज मेडल जिताया। स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ये पदक जीता है। अपना पहला ओलिंपिक खेल रहे भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता। क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया।