T-20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान! रोहित कप्तान, हार्दिक होंगे उपकप्तान, पंत-सैमसन को मिली जगह, केएल राहुल की छुट्टी

T20 World Cup 2024 India Team: स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने दर्जनों ख‍िलाड़‍ियों को लेकर मंगलवार को चर्चा की। इसके बाद आखिरकार इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया

अपडेटेड Apr 30, 2024 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
T20 World Cup 2024 India Team: टीम की कमान रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है

T20 World Cup 2024 India Team: जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उपकप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने दर्जनों ख‍िलाड़‍ियों को लेकर मंगलवार को चर्चा की। इसके बाद आखिरकार इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया।

संजू सैमसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिली जगह

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जबकि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और हिटर रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है।


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अहमदाबाद में सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की घोषणा की।

हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी

मौजूदा IPL में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को खराब फॉर्म के बावजूद टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया है। आईपीएल में बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे सैमसन ने लोकेश राहुल और इशान किशन को पछाड़ते हुए ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह बनाई।

बड़े शॉट खेलने में सक्षम शिवम दुबे भी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बनाने में सफल रहे। भारत के लिए पिछली बार अगस्त 2023 में खेलने वाले लेग स्पिनर चहल टीम में कुलदीप यादव के साथ कलाई के दूसरे स्पिनर हैं।

रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में मिली जगह

गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे गिल और कोलकाता नाइट राइडर्स के हिटर रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा दिखाने का फैसला किया जिन्होंने आईपीएल में धीमी शुरुआत की थी। लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स की ओर से लय हासिल की।

टी20 वर्ल्ड कप दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा।

ये भी पढ़ें- 'गंभीर मामले में निराधार आरोप लगाए गए', पन्नू की हत्या की साजिश वाली US मीडिया रिपोर्ट पर भारत का पलटवार

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 30, 2024 4:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।