Credit Cards

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बुमराह पर आई ये खबर

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी

अपडेटेड Jan 18, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ICC Champions Trophy India Squad : चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड से पर्दा उठ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज मुंबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को मुंबई में ये ऐलान किया।

इन्हें नहीं मिली टीम में जगह

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। वहीं, शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी इस टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।


बता दें कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। उससे पहले 6, 9 और 12 फरवरी को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले जाने वाली भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट के बाकी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।

ये होगी टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।