Champions Trophy Final : टीम इंडिया ने मार्च के महीने में होली से पहले दिवाली ला दी है। भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया है। इस जीत की खुशी जितनी ज्यादा थी, रोहित और विराट के साथ पूरी टीम ने शानदार जश्न मनाया। वहीं फाइनल में भले ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया हो पर दर्द पाकिस्तान को ज्यादा हुआ है।