Get App

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मामले में भारत जताएगा कड़ा विरोध, पीएम मोदी ने IOA प्रमुख पीटी ऊषा से की बात

Vinesh Phogat's disqualification: एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार (7 अगस्त) को पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस खबर से भारत के सभी लोग निराश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 1:56 PM
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मामले में भारत जताएगा कड़ा विरोध, पीएम मोदी ने IOA प्रमुख पीटी ऊषा से की बात
Vinesh Phogat's disqualification: विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था

Vinesh Phogat's disqualification: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलिंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण बाहर होने के बाद भारत ने इस मामले में कड़ा विरोध जताने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IOA यानि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से फोन पर बात कर उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने विनेश को फाइनल में अयोग्य करार होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने विनेश भोगाट के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है।

पीएम मोदी ने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को बुधवार दोपहर में फोन किया और उनसे पहलवान विनेश फोगट के 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले पेरिस खेलों से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उपलब्ध सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

पीएम मोदी ने विनेश को बताया 'भारत का गौरव'

प्रधानमंत्री मोदी ने वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश फोगाट को हौसला देते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें