Vinesh Phogat's disqualification: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलिंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण बाहर होने के बाद भारत ने इस मामले में कड़ा विरोध जताने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IOA यानि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से फोन पर बात कर उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने विनेश को फाइनल में अयोग्य करार होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने विनेश भोगाट के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है।