Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने का मामला बुधवार को संसद में भी गूंजा। अब खेल खेल मंत्री मनसुख मांडविया इस मामले में दोपहर 3 बजे के करीब संसद में बयान देंगे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को यह जानकारी दी। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती के फाइनल में खेलने से पहले अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित करार दे दिया गया।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने के बाद सदन में शून्यकाल के दौरान कुछ सदस्यों ने यह मुद्दा उठाना चाहा। विपक्ष के अनेक सदस्य शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर कुछ बोलने की कोशिश करते देखे गए और वे नारेबाजी भी कर रहे थे। हालांकि, स्पीकर की ओर से किसी भी सदस्य को इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं मिली।
इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, "कई सदस्य ओलंपिक से जुड़े जो विषय उठा रहे हैं, उस पर खेल मंत्री तीन बजे सदन में जवाब देंगे।"
विनेश फोगाट को लेकर PM मोदी ने किया ट्वीट
इससे पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया। मोदी ने मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो । आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है । मजबूती से वापसी करो । हम सभी आपके साथ हैं।"