Credit Cards

इस खिलाड़ी ने एक साल में कमाए करीब 2400 करोड़, जानें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कौन हैं टॉप 10 एथलीट्स

Highest Paid Athletes : पढ़ोगे लिखोगे तो होगे 'नवाब', खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब...ये कहावत अब गुजरे जमाने की बात हो गई। नए जमाने की कहावत ये है कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे और 'बड़े नवाब'। खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में कमाई में टॉप-10 पर हैं

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ी

Highest Paid Athletes : पढ़ोगे लिखोगे तो होगे 'नवाब', खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब...ये कहावत अब गुजरे जमाने की बात हो गई। नए जमाने की कहावत ये है कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे और 'बड़े नवाब'। खेल से खिलाड़ियों को फेम ही नहीं मिलता बल्कि उन्हें कमाई भी काफी होती है। खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में कमाई में टॉप-10 पर हैं। क्या किसी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह मिली है?

रोनाल्डो सबसे आगे

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कुल कमाई 260 मिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी हैं, जिनकी सालाना कमाई 153.8 मिलियन डॉलर है। दोनों की कमाई में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का अंतर है। इस लिस्ट में कोई भी महिला खिलाड़ी या भारतीय शामिल नहीं है। रोनाल्डो की ज्यादातर कमाई उनके क्लब अल-नासर और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के वेतन और जीत से हुई। सऊदी क्लब ने उन्हें करीब 215 मिलियन डॉलर का बड़ा अनुबंध दिया है। इसके अलावा, उन्होंने विज्ञापनों से भी लगभग 45 मिलियन डॉलर कमाए।


रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में अल-नासर के लिए 90 मैच खेले और 82 गोल किए। उनकी शानदार फॉर्म की बदौलत वह पिछले साल सितंबर में 900 गोल पूरे करने वाले पहले फुटबॉलर बने।

लिस्ट में फुटबॉल खिलाड़ियों का दबदबा

सऊदी लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों में रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा, ब्राजील के नेमार और फ्रांस के करीम बेंजेमा भी टॉप 10 में शामिल हैं। नेमार 133 मिलियन डॉलर सालाना कमाकर छठे स्थान पर हैं, लेकिन चोटों की वजह से उन्हें अपने पुराने क्लब सैंटोस लौटना पड़ा। वहीं, बेंजेमा, जो अब अल-इत्तिहाद के लिए खेलते हैं, 116 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ आठवें स्थान पर हैं।

बास्केटबॉल से एक खिलाड़ी

अगर बास्केटबॉल, खासतौर पर एनबीए की बात करें, तो टॉप 10 में सिर्फ स्टीफन करी और लेब्रोन जेम्स शामिल हैं। करी दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी कमाई 153.8 मिलियन डॉलर है, जिसमें 53.8 मिलियन डॉलर वेतन और 100 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से हैं। वहीं, लेब्रोन जेम्स की कुल कमाई 133.2 मिलियन डॉलर है, जिसमें 48.2 मिलियन डॉलर वेतन और 85 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से आते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, खेल जगत में पुरुष एथलीटों का दबदबा है। टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीट बनीं, लेकिन वह टॉप 100 में जगह नहीं बना पाईं। इस सूची के मुताबिक, दुनिया के टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट 8 खेलों और 27 देशों से आते हैं। 2024 में इनकी कुल कमाई 6.2 बिलियन डॉलर रही, जिसमें 4.8 बिलियन डॉलर वेतन और पुरस्कार से, जबकि 1.4 बिलियन डॉलर विज्ञापनों से मिली।

कमाई के मामले में सबसे आगे ये खिलाड़ी

  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): $260m
  2. स्टीफन करी (बास्केटबॉल): $153.8m
  3. टायसन फ्यूरी (बॉक्सिंग): $147m
  4. लियोनेल मेस्सी (फुटबॉल): $135m
  5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): $133.2m
  6. नेमार (फुटबॉल): $133m
  7. ओलेक्सांद्र उस्यक (बॉक्सिंग): $122m
  8. करीम बेंजेमा (फुटबॉल): $116m
  9. काइलियन एमबाप्पे (फुटबॉल): $110m
  10. जॉन रहम (गोल्फ): $105.8m

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।