2024 भारतीय खेलों के लिए एक ऐसा यादगार साल रहा, जो गर्व, जोश और चुनौतियों से भरपूर रहा। क्रिकेट से लेकर ओलंपिक, पैरालंपिक और शतरंज तक, भारतीय एथलीटों ने अद्भुत प्रदर्शन कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। इस साल जहां कई सुनहरे पल आए, वहीं कुछ लम्हों ने यह भी दिखाया कि अभी और मेहनत की जरूरत है।क्रिकेट में भारत ने सालों के इंतजार को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया, जिससे करोड़ों फैंस का सपना सच हुआ। वहीं, ओलंपिक में जहां पिस्टल शूटर मनु भाकर ने दो पदकों के साथ देश को गौरवान्वित किया, तो वहीं हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतकर अपना दमखम दिखाया।