ixigo Share Price: ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज 2% से अधिक तेजी दिखी। यह तेजी डच टेक निवेशक प्रोसुस (Prosus) के निवेश पर आई है। प्रोसुस ने ₹1295 करोड़ के निवेश से इक्सिगो में 10.1% हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया तो शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोडे़ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.90% की बढ़त के साथ ₹318.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.84% उछलकर ₹321.70 पर पहुंच गया था।
