Get App

ixigo Share Price: ₹1296 करोड़ के निवेश से Prosus ने खरीदी 10% हिस्सेदारी, ऐसे होगा पैसों का इस्तेमाल

ixigo Share Price: डच टेक कंपनी प्रोसुस ने इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) में ₹1295 करोड़ का निवेश किया है। इस निवेश से प्रोसुस ने 10.1% हिस्सेदारी हासिल की है। जानिए इस निवेश का इस्तेमाल करीब 16 महीने पहले घरेलू मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी कैसे करेगी और इसका शेयरों पर कैसा असर पड़ा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:33 PM
ixigo Share Price: ₹1296 करोड़ के निवेश से Prosus ने खरीदी 10% हिस्सेदारी, ऐसे होगा पैसों का इस्तेमाल
ixigo Share Price: ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज 2% से अधिक तेजी दिखी। यह तेजी डच टेक निवेशक प्रोसुस (Prosus) के निवेश पर आई है।

ixigo Share Price: ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज 2% से अधिक तेजी दिखी। यह तेजी डच टेक निवेशक प्रोसुस (Prosus) के निवेश पर आई है। प्रोसुस ने ₹1295 करोड़ के निवेश से इक्सिगो में 10.1% हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया तो शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोडे़ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.90% की बढ़त के साथ ₹318.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.84% उछलकर ₹321.70 पर पहुंच गया था।

Prosus से ixigo को मिले पैसे कैसे होंगे खर्च?

प्रोसुस ने ₹1295 करोड़ के निवेश से इक्सिगो में 10.1% हिस्सेदारी हासिल की है। बोर्ड ने प्रोसुस एनवी की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी एमआईएच इंवेस्टमेंट्स वन बीवी को ₹12,827 करोड़ के वैल्यूएशन पर इक्विटी शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट की मंजूरी दी है। कंपनी ने 7 अक्टूबर को एक्सेंजों को जानकारी दी थी कि इसके 16% तक हिस्सेदारी का लेन-देन हो सकता है। प्रोसेस से इक्सिगो को जो फंड मिला है, उसका इस्तेमाल कंपनी एआई में निवेश के लिए करेगी और अपने होटल बिजनेस को बढ़ाएगी। जुटाए गए पैसों में से 25% यानी ₹323.89 करोड़ को नए एआई प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट्स और आरएंडडी एक्सपेंडिचर जैसी सर्विसेज पर खर्च करने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल होटल बिजनेस में सप्लाई बढ़ाने पर होगा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि पहली बार ऑनलाइन होटल बुक करने वालों को लेकर अभी विस्तार की काफी संभावनाएं हैं जिस पर कंपनी की नजर है। इसके अलावा कंपनी प्रोसेस के निवेश का इस्तेमाल मार्केटिंग पर भी करेगी। ये पैसे 31 दिसंबर, 2028 तक खर्च किए जाएंगे। इसमें से ₹323.89 करोड़ तक का इस्तेमाल अधिग्रहण समेत ग्रोथ की अन्य इनऑर्गेनिक गतिविधियों में होगा। ₹323.89 करोड़ कंपनी के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी ₹323.89 करोड़ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें