कश्मीर घाटी से पंडित कम्यूनिटी के जबरन निष्कासन पर आधारित हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म कश्मीर घाटी में 90 के दशक के शुरुआती हिस्से में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का वर्णन करती है। थिएटर मालिकों का कहना है कि यह फिल्म ना सिर्फ 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी बल्कि यह 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।
थिएटर मालिकों का कहना है कि इस फिल्म के प्रति लोगों का जोश ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इसकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मल्टीप्लेक्स INOX Leisure अब तक इस फिल्म के 450,000 से ज्यादा टिकट बेच चुकी है। INOX Leisure का कहना है कि उसके सिनेमा घरों में काफी हाई एक्युपेंसी दर देखने को मिल रही है।
INOX Leisure ने बताया है कि रविवार को उसके सिनेमा घरों की 85 फीसदी सीटें पूरे दिन भरी रही। ऐसा कभी-कभी देखने को मिलता है। इसके पहले यह स्थिति बाहुबली 2 के समय देखने को मिली थी।
अपने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार तक इस फिल्म का कारोबार 8 करोबार से ज्यादा हो गया जबकि रविवार यानी 1 दिन में इसने 15 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म की कमाई लगभग हर दिन दोगुनी हो जा रही है। सामान्य तौर पर हफ्ते के कारोबारी दिनों में सिनेमा घरों में भीड़ कम होती है। लोग अक्सर शनिवार और रविवार को फिल्म देखने को आते है लेकिन इस फिल्म के लिए सोमवार भी रविवार की तरह ही नजर आया। ये बाते INOX Leisure के चीफ प्रोगामिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह ज्याला ने मनीकंट्रोल से कहीं।
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक इसके रिलीज के चौथे दिन ही यानी 16 मार्च तक फिल्म की कमाई करीब 16 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। Miraj Cinemas के डायरेक्टर अमित शर्मा का कहना है कि इस फिल्म ने पैन इंडिया लेवल पर 5000 फुट फॉल के साथ शुरुआत की थी। रिलीज के दूसरे दिन Miraj Cinemas ने 13000 टिकट बेचे। उसके बाद रविवार को हमने 24000 टिकट बेचे और सोमवार को कारोबार दिन होने के बावजूद Miraj Cinemas ने इस फिल्म के 35000 टिकट बेचें। Miraj Cinemas के सभी थिएटर जहां कश्मीर फाइल्स दिखाई जा रही है उनकी एक्यूपेंसी रेट 70-75 फीसदी है।
गौरतलब है कि 8-10 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनी कश्मीर फाइल्स एक स्मॉल वेंचर होने के बावजूद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जानकारों का कहना है कि यह फिल्म गेंमचेजर साबित हो सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री है। फिल्म के साथ किसी बड़े चेहरे, डायरेक्टर या गाने का नाम भी नहीं जुड़ा हुआ है। फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ रही है। भारतीय फिल्म जगत के इतिहास में कश्मीर फाइल्स गेम चेंजर के तौर पर अपना नाम दर्ज करा सकती है।