Oil Tanker Capsizes Off Oman: ओमान तट के पास एक तेल टैंकर समुद्र में पलट गया है, जिस पर 13 भारतीय समेत कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। भारतीयों समेत ये सभी लापता हैं। यह घटना सोमवार (15 जुलाई) की है। इस पर 13 भारतीयों के सवार होने की बात अब सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के पास पलटने के बाद कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर के 13 भारतीय नागरिकों सहित कुल 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए। ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सल्तनत के समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने कहा कि पलटने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।