Billionaires Zodiac Sign: दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों में कॉमन क्या है? बहुत मेहनती हैं, सोचने का तरीका अलग है, रिस्क से नहीं घबराते हैं; जैसी बातों के अलावा एक और अहम चीज कॉमन है, उनका Zodiac Sign। आज हम बता रहे हैं कि दुनिया भर में किस Zodiac Sign के लोग सबसे ज्यादा अमीर हैं। जी नहीं! ये बातें हम हवा में नहीं कर रहे हैं बल्कि एक स्टडी में यह दिलचस्प खुलासा हुआ है।