Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल हो रहता है। वहीं अब एक छात्र के जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।अक्सर जब हमें कहीं पहुंचना होता है तो हम वहां पहुचने के लिए या तो जल्दी निकलते हैं या गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक छात्र ने एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया। स्टूडेंट के इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
समय की कमी की वजह से महाराष्ट्र के पासरानी गांव के इस स्टूडेंट ने बाइक या साइकिल की बजाय पैराग्लाइडिंग से कॉलेज पहुंचने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्र को अपने बैग के साथ पैरा ग्लाइडिंग करके कॉलेज में एग्जाम देने पहुंचता है। उसकी इस जुगाड़ लोग तरह-तरह की रिएक्शन भी दे रहे हैं।
समर्थ महाराष्ट्र के सतारा जिले के पासरानी गांव के रहने वाले हैं। परीक्षा के दिन समर्थ पंचगनी में किसी काम से गए थे, तभी उन्हें याद आया कि उनके कॉलेज में आज एग्जाम है। वापस लौटते समय देखा कि वाई-पंचगनी रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। समर्थ के पास सिर्फ 15-20 मिनट का समय था, ऐसे में समय पर पहुंचना मुश्किल लग रहा था। इस समस्या को हल करने के लिए समर्थ ने पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और सीधे एग्जाम सेंटर पर पहुंच गए। उनका यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसे अब तक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस जुगाड़ को देखकर हैरान हैं। कई यूजर्स का कहना है कि परीक्षा देने के लिए इससे बढ़िया आइडिया कोई सोच ही नहीं सकता। वहीं, कुछ लोग इसे ट्रैफिक की गंभीर समस्या से जोड़ रहे हैं, क्योंकि पैराग्लाइडिंग से एग्जाम सेंटर पहुंचना बताता है कि जाम कितना बड़ा रहा होगा। कई लोगों ने उनके दिमाग की सराहना की।