Air Hostess: एयर होस्टेस की कितनी होती है सैलरी? जानिए कैसे पाएं यह ग्लैमरस जॉब

Air Hostess: लड़कियों के लिए एयर होस्टेस (Air hostess) बनना एक शानदार करियर विकल्‍प होता है। क्‍योंकि एक एयर होस्टेस को न सिर्फ अच्छा वेतन मिलता है बल्कि उन्‍हें दुनिया भर के अलग-अलग जगह घूमने और लोगों से मिलने का मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप एयर होस्टेस के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो यहां आपको काफी दिलचस्प जानकारी मिल जाएगी

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Air Hostess: 12वीं पास करने के बाद किसी भी संस्थान से दो साल का एयर होस्टेस कोर्स किया जा सकता है।

Air Hostess: एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का स्कोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इंडिया की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है। यहां एयर होस्टेस से लेकर ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू तक कई पद पर ज्वॉइन किया जा सकता है। यह इंडस्ट्री काफी ग्लैमरस (Glamorous Jobs) मानी जाती है। ऐसे में अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो आपको इस क्षेत्र से जुड़ी हर बात की जानकारी होनी चाहिए। इसमें योग्यता (Air Hostess Qualification), उम्र (Air Hostess Age Limit), कोर्स, संस्थान, सैलरी (Air Hostess Salary) समेत अन्य कई सवालों के जवाब शामिल हैं।

एयर होस्टेस कई महिलाओं के पसंदीदा करियर में से एक है। इस नौकरी में न सिर्फ अच्छा वेतन मिलता है बल्कि विदेश जाने का भी मौका मिलता है। कई लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि वो एयर होस्टेस बनें। ऐसे में वो 12वीं पास करने के बाद किसी भी संस्थान से दो साल का एयर होस्टेस कोर्स कर सकती हैं।

एयर होस्टेस के लिए योग्यता


एयर होस्टेस बनने के लिए मिनिमम उम्र 17 साल और अधिकतम 26 साल तय की गई है। हालांकि यह फ्लाइट और देश के नियमों पर निर्भर करता है। कुछ कंपनियों में 30 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी हायर किया जाता है। एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट 5 फीट 2 इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इससे कम वालों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। यह एक ग्लैमरस जॉब है। लिहाजा इसमें लुक्स और अपीयरेंस काफी मैटर करता है। एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए। हिंदी और इंग्लिश भाषाओं पर बेहद मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर विदेशी भाषाओं का ज्ञान है तो यह सोने पे सुहागा है।

New York Hotel में आदमी ने बिताए मुफ्त में 5 साल, ऐसे बन बैठा फिर होटल का मालिक

भारत में एयर होस्टेस की सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में एयर होस्टेस की सैलरी का अनुमान 40,671 से 2,09,273 प्रति महीने हो सकती है। भारत में फ्लाइट अटेंडेंट की औसत सैलरी 1,16,000 रुपये है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल एयरलाइंस में कैंडिडेट महीने के 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इसके अलावा भी इन्हें बहुत सी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। जिसमें सस्ते में टिकट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #jobs

First Published: Feb 21, 2024 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।